आपने सुना ये क्या कह रहा है? ये कैसे माफी मांग रहा है। वीडियो में ये कहता है “मेरे एक बयान पर बवाल मचा हुआ है। वह वीडियो स्टिंग ऑपरेशन से बनाया गया था। उसमें मैंने कहा था कि औरत ऐसी चीज है जिससे लोग भटक जाते हैं। विश्वामित्र जैसे भी मेनका से भटक गए थे। बाबा लोग भी जेल में हैं। फिल्म ‘अजमेर 92’ को लेकर मेरे असली इंटरव्यू को नहीं दिखाया गया और ऑफ द कैमरा को दिखाया गया। इमसें मैंने आरोपितों की भरपूर आलोचना की है। लेकिन वह न दिखाकर यह दिखाया जा रहा है।”
अब आपही सोचिए और बताइए कि क्या इतनी भी जबान फिसलती है किसी की? जबान फिसलती है तो 1 - 2 शब्द गलत निकलेंगे ना को पूरा का पूरा भाषण ही गलत निकले
ऐसे लोगों को किसी प्रकार की माफी नहीं मिलनी चाहिए बल्कि इसकी संकीर्ण मानसिकता और बलात्कारियों को जस्टिफाई करने वाली घटिया मानसिकता को देखते हुए इसे कठोर सजा मिलनी चाहिए। इस व्यक्ति ने बलात्कार पीड़िताओं का अपमान किया है इसने सभी लड़कियों को अपमानित किया है और सभी बलात्कारियों को जस्टिफाई कर इनका हौसला बढ़ाया है।
हिंदुओं को इसके बयान से समझना होगा को खादिमों की संस्था का सच्ची यदि लड़कियों को देखकर फिसलने वाला बयान दे रहा है तो क्या मजारों, दरगाहों पर बैठे खादिम, मौलवी आदि नहीं फिसलते होंगे? और यदि कभी आपको बहन बेटियों पर इनकी नियत फिसल गई और अपना नेटवर्क एक्टिव कर उन्हें फिसली नियत का शिकार बनाया तो दोषी क्या आप नहीं होंगे?
इसका माफीनामा दिल्ली में बैठकर #Toolkit पर काम कर रहे पहलवानों का भी समर्थन कर रहा है , इससे साफ साफ समझा जा सकता है की ये वाकई माफी मांग रहा है या बस लोगों को मूर्ख बना रहा है।
कानून, प्रशासन , सरकार, न्याय व्यवस्था भले ही इसे माफ कर दे क्योंकि ये सब तो वैसे भी मुसलमानों को माफ करने के लिए पलक।पावड़े बिछाए रहते हैं लेकिन हिंदुओं को इन्हें माफ नहीं करना चाहिए और तुरंत प्रभाव से अपनी बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए मजारों, दरगाहों पर जाने का बहिष्कार करना चाहिए। वैसे भी मजार, दरगाह आदि इनके मजहब में भी हराम हैं तो सोचिए आखिर ये वहां क्या करते हैं? आखिर क्यों जो इनके मजहब में हराम है वो बनाकर बैठे हैं?
सोचिए आखिर क्यों इनके मस्जिदों में ये मुस्लिम महिलाओं को भी नहीं आने देते? 👇मौलाना राव मुशर्रफ के मुताबिक मुस्लिम औरतें मस्जिद में जा सकती हैं। उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के मस्जिद न जाने की वजह इमामों द्वारा छेड़खानी और उनके शागिर्दों द्वारा रेप की कोशिश करना बताया है।