#Adipurush फिल्म जो रामायण के नाम पर बनी, रामायण बोलकर लोगों को देखने के लिए प्रेरित किया, हनुमान जी के लिए सीट छोड़ी गई। इसके संवाद लेखक मनोज Muntashir शुक्ला के लगातार बेतुके बयान आ रहे हैं जिसके बाद वो और गालियां खाते हैं। अब वो हनुमान जी भगवान नहीं भक्त हैं इन्हें हमने बादमें भगवान बनाया" ऐसा बोलकर और विवाद खड़ा कर दिया।
अब जरूरी है इस मुंतशीर की थोड़िसी छुपी हुई सच्चाई जानने की , "मुंतशीर" क्या है ये समझने की वो आप इन 2 छोटे छोटे वीडियो से शॉर्ट में समझ सकते हैं👇
उपरोक्त दोनों वीडियो देखकर आप इस बंदे की सोच समझ इसके बारे में कुछ तो समझ ही सकते हैं कि आखिर इस फिल्म में ऐसे संवाद क्यों आखिर इस फिल्म का इस प्रकार से यह मुगलिया करण क्यों।
अब इसका यह छोटा सा कथन देखिए जिसमें यह हनुमान जी को भगवान ही नहीं है ऐसा बोल रहा है
और अब यह एक और वीडियो जिसमें हनुमान जी के प्रति ऐसी बकवास करने के बाद लोगों की एक छोटी सी प्रक्रिया वीडियो माध्यम से आई।
यह सब देखने और समझने के बाद भी जो हिंदू यानी जो अपने आपको हिंदू कहता है वह किसी भी प्रकार से इस फिल्म या इस मनोज मुंतशिर अथवा ओम Raut का सपोर्ट करते हैं तो संभवत थोड़ा सा प्रॉब्लम तो है 👉 "DNA"
फिर भी चलिए इन दोनों की एक एक सच्चाई और आप देखे लीजिए
Om raut जिसे समस्या हो रही है कि हनुमान जयंती के दिन हनुमान भक्त लाउड म्यूजिक बजा रहे हैं। हनुमान जी को इसने बहरा तक कह दिया
और यह मनोज मुंतशिर की एक और अंदरूनी सच्चाई की बाहर तो यह कुछ और दिखता और दिखाता है लेकिन घर में कुछ और चल रहा है
अब इतना कुछ देखने समझने के बाद क्या कोई ऐसा व्यक्ति जो नहीं बिका है या जो दलाल नहीं है वहीं का समर्थन करेगा? क्या एक धर्म प्रेमी एक राम भक्त हनुमान जी को मानने वाला रामायण का सम्मान करने वाला उसे समझने वाला ऐसे लोगों को समर्थन दे सकता है?
अब ALL INDIA CINE WORKERS ASSOCIATION ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्दमोदी जी को पत्र लिखकर इस फिल्म पर बैन की मांग करते हुए कहा है की ये फिल्म पूरी तरह हमारे धर्मग्रंथ रामायण को विकृत कर रही है ,हमारे आराध्य प्रभु श्री राम, हनुमान आदि की छवि बिगाड़ रही है, इसे बैन किया जाना चाहिए।