सर्वधर्म समभाव की बात करने वाले कट्टरपंथी जो अपने आप को शांतिप्रिय बताते हैं वो एक तरफ तो सबको कहते हैं को इस्लाम अपना लो और जब कोई इस्लाम अपनाया है (भले ही षड्यंत्र के तहत) तब भी ये कहते हैं की जिसकी जिसमे श्रद्धा है वो उस धर्म /मजहब को फॉलो कर, लेकिन जब कोई मुस्लिम अपनी आस्था के अनुशार हिंदू धर्म को अच्छाइयों से प्रभावित होकर हिंदू धर्म अपना आता है तो यही कट्टरपंथी उन्हें मारने की धमकी देते हैं उन पर दबाव बनाते हैं कि वह वापस इस्लाम को स्वीकार करें।
की उनकी एक हिंदू पड़ोसन उन्हें ले कर शोभन सरकार के मंदिर गईं। रानी का दावा है कि यहाँ मिले प्रसाद से उनके बेटे की आँखों की रौशनी लौट आई। इस चमत्कार के बाद रानी और उनके बेटे की हिंदू धर्म में और आस्था बढ़ गई। इस बीच जुनैद की शादी साल 2019 में कानपुर के ही बिंदकी इलाके की रहने वाली एक लड़की से हुई। जब लड़की के घर वालों को जुनैद की हिंदू धर्म में आस्था के बारे में पता चला तो वो काफी नाराज हुए।
जानकारी के अनुशार जुनैद अब भगवा वस्त्र धारण करते है और हाथों में गणेश जी की मूर्ति होती हैं तथा रुद्राक्ष की माला भी पहनते हैं, यह बात जुनैद के कट्टरपंथी ससुराल वालों को बिल्कुल अच्छी नहीं लगी और उन्होंने रानी बेगम को करंट देकर मारने का प्रयास भी किया। Video में जुनैद कहते हैं , “भगवा वस्त्र हमें सुकून देता है। हिंदुओं ने हमारे साथ हमेशा अच्छा किया है। हम उन्हीं के बीच रहते आए हैं। गणेश जी हमारे लिए बहुत शुभ हैं। वो 5 वर्षों से घर में विराजमान हैं। समस्या सिर्फ ससुराल वालों से है। वो हमारे कत्ल की धमकी दे रहे हैं।”
अब उसकी ससुराल से मौत की धमकियाँ मिल रहीं हैं। शुक्रवार (9 जून 2023) को जुनैद ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने इन धमकियों का संज्ञान ले कर जाँच शुरू कर दी है।