दोनों ही गर्भवती हैं...
एक की फोटो खींची गई है तो दूसरी ने खुद खिंचवाई है...
एक चार पैसे कमाने के लिए अपने गर्भ को कपड़े से ढककर, इस हालत में भी दृढ़ता से मेहनत कर रही है
तो दूसरी भी पैसे कमाने के लिए अर्धनग्न होकर मातृत्व का भद्दा प्रचार कर रही है..!
संस्कार अपने-अपने
वैसे इस पोस्ट पर कोई किसी प्रकार का रिएक्शन करे ना करे लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें पोस्ट तो सही लगेगी लेकिन आनंद उन्हें भी बॉलीवुड वालों को नंगा देखने में ही आता है।
ये भी संस्कार ही हैं... इसलिए दोष केवल नंगापन परोसने वालों का नहीं उसे स्वीकार कर उसे बढ़ावा देने वालों का भी है और इसका दुष्परिणाम भी उन्हींको भुगतना पड़ता है।
नंगे होने वाले तो नंगे हैं उनका क्या बिगड़ना है, लेकिन जो इस नंगई का विरोध नहीं करते और इसे प्रोत्साहित करते हैं एक ना एक दिन उनके अपने भी इस नंगाई के दुष्परिणामों का ग्रास बनते हैं और फिर न्याय के लिए हाथ पर जोड़ते दिखाई देते हैं।
समाज भी प्रकृति को तरह ही हैं, आप जो समाज को दोगे आज नहीं तो कल किसी न किसी तरीके से समाज वो आपको वापस जरूर देगा...