बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बना 17:00 सौ करोड़ का पुल एक बार फिर गड़बड़ा कर गिर गया यही पुलिस एक बार पहले अप्रैल 2022 में भी ध्वस्त हुआ था। यह पुल नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है जिसका उद्घाटन खुद नीतीश कुमार ने 2014 में किया था। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि कांग्रेस ने इसके लिए भी नरेंद्र मोदी को दोषी ठहराया और जैसा कि यह झूठ फैलाते आए हैं इस बार भी उन्होंने झूठ फैलाया कि इसका उद्घाटन भी नरेंद्र मोदी ने किया था और उन्हें मनहूस मौत का सौदागर इन शब्दों के साथ अपमानित करने का प्रयास किया।
यह बात तो देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि कांग्रेस पार्टी एक महा भ्रष्टाचारी झूठे और मक्कार पार्टी है और यही चीज इन्होंने एक बार फिर साबित कर दी। जिस पुल का शिलान्यास नीतीश कुमार ने किया उसके बारे में झूठ फैलाते हुए कांग्रेसी नेता ने सोशल मीडिया पर लोगों को गुमराह करते हुए बताया कि इस पुल का शिलान्यास नरेंद्र मोदी ने किया था।
कॉन्ग्रेस के SC विभाग के अध्यक्ष हितेंद्र पिठडिया ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र को दोष देने में देर नहीं लगाई। उन्होंने पुल के ध्वस्त होने का वीडियो शेयर किया। साथ ही उन्होंने एक पुराणी खबर की स्क्रीनशॉट लगाई, जिसकी हेडिंग में लिखा है कि पीएम मोदी ने भागलपुर में 4 लेन के विक्रमशिला सेतु के सामानांतर पुल और फुलौत ब्रिज का शिलान्यास किया। साथ ही लिखा, ‘बिहार में निर्माणाधीन पुल गिरा। पनौती, मनहूस, मौत का सौदागर।’
कॉन्ग्रेस नेता ने जिस खबर की स्क्रीनशॉट लगाई, वो ये वाला पुल है ही नहीं जो ध्वस्त हुआ है। ध्वस्त हुए पुल का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। ध्वस्त हुआ पुल खगड़िया का है, जबकि पीएम मोदी ने वर्चुअल रूप से सितबर 2020 में जिस पुल का शिलान्यास किया था, वो भागलपुर में है। वो पुल ध्वस्त नहीं हुआ है।
जो पुल ध्वस्त हुआ है, उसका एक हिस्सा अप्रैल 2022 में भी गिर चुका है। उसके साथ ये दूसरा ऐसा हादसा है। खगड़िया-अगुवानी-सुल्तानगंज वाला पुल फ़िलहाल निर्माणाधीन ही था, जबकि पीएम मोदी ने जिस 4 किलोमीटर लंबे पुल का उद्घाटन किया था वो भागलपुर और नवगछिया को जोड़ता है। अब सीएम नीतीश ने इस मामले के जाँच के आदेश दिए हैं।
सबसे बड़े अचरज की बात ये है को ट्रेन हादसे के बाद जो लोग मोदी जी को निशाना बना रहे थे, जो अश्विनी जी का इस्तीफा मांग रहे थे वो अब नीतीश जी से कोई सवाल तक नहीं कर रहे...