The Kerala story एक फिल्म जो अनेकों परदे उठाती है, जो जेहादियों का घिलोना चेहरा दिखाती है तो माता पिता की गलती भी बताती है जिस कारण बच्चियां इन जेहादियों का शिकार बनती है। साथ ही उस समाज की असलियत भी दिखाती है जो ये सब होता देख भी सुतुरमुर्ग की तरह अपनी गर्दन रेत में घुसाकर बैठा है।
फ़िल्म द केरल स्टोरी इस बात को भी बहुत बारीकी से रखती है कि यदि हम उन हिंदू बच्चियों के लिए निष्ठुर हो जाते हैं जो लव जेहाद का शिकार हो रही हैं अथवा उनको गाली देकर छुट्टी पा लेते हैं तो कहीं न कहीं अनजाने में ही सही आतंकवादियों के काम को आसान करते हैं। ह्युमन ट्रैफ़िकिंग और सेक्स स्लेवरी में अनजाने में सकारात्मक सहयोग देने लगते हैं।
यह फ़िल्म लव जेहाद में फसी लड़कियों और आतंकवादी बनाए जाने वाली हिंदू एवं ईसाई बच्चियों के प्रति हमारे सोच को बदलने वाली साबित होगी। यह फ़िल्म हमें आत्मसुधार के लिए भी देखना आवश्यक है। इस फ़िल्म की एडवांस बुकिंग करें और आठ दस बच्चियों को दिखाने का भी जिम्मा उठाइए।
The Kerala Film क्यों देखें?
इस फिल्म को वास्तविकता मे हुए घटनाक्रम पर बनाया गया है
इसे देखने से लव jeहाद के स्वरूप, उसके कुचक्र, उसके कारण और उसके भयानक परिणामों को समझा जा सकता है। ताकि हम हमारी बच्चियों को jeहादियों शिकार होने से बचा सकें।
बच्चों को धर्म ज्ञान दें, संस्कार दें, अपने त्योंहारों, परंपराओं से जोड़ें ताकि कोई अन्य उन्हें ISIS से ना जोड़ पाए..
आज इसी विषय पर प्रशासक समिति द्वारा स्वदेशी aap कू पर ट्रेंड भी चलाया जा रहा है🙏
#The_Kerala_Story