एक फिल्म आने वाली है जिसके मुख्य कलाकार है मनोज वाजपेई और फिल्म एडवोकेट P c solanki की बायोपिक बताई जा रही है। वही P C सोलंकी जिसने आशाराम बापू के विरुद्ध कानूनी लड़ाई लड़ी। अब इस फिल्म के टीजर के रिलीज होने के बाद बापू की ट्रस्ट ने लीगल नोटिस दिया है । आसाराम बापू के वकील ने कोर्ट से मांग की है कि इस फिल्म की रिलीज़ और इसकी प्रमोशन एक्टीविटीज़ पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए.
पहले आप टीजर देखिए फिर हम आपको कुछ विशेष बात इशारों इशारों में बताएंगे जो समझनी अत्यंत आवश्यक है। ध्यान रहेनिस पोस्ट का उद्देश्य ना तो बापू को डिफेंड करना है और ना ही फिल्म का विरोध करना। उद्देश्य इससे भी कहीं बड़ा है।
बंदा’ की कहानी एक 16 साल की लड़की के बारे में है. जिसे देश के एक चर्चित साधु ने मोलेस्ट किया है. उस लड़की को न्याय दिलाने के लिए पी एस सोलंकी नाम का वकील केस लड़ने को तैयार हो जाता है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. अब आसाराम ट्रस्ट ने इस फिल्म के खिलाफ एक्शन लिया है. उनके वकील का कहना है कि इस फिल्म से उनके क्लाइंट की छवि खराब हो रही है.
अब आते हैं मुख्य बात पर तो सभी ध्यान दें की
☪️फिल्म के प्रोड्यूसर हैं "आसिफ शेख" और
🕉️बाकी जो कलाकार हैं उनके नाम हैं - बंदा' में मनोज के साथ जय हिंद कुमार, अद्रिजा, निखिल पांडे, प्रियंका सेटिया, विपिन शर्मा और सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ जैसे एक्टर्स ने काम किया है और डायरेक्टर हैं अपूर्व सिंह। और ये फिल्म दिखाई जाएगी zee 5 पर (एसेलग्रुप के मालिक:सुभाष चंद्र )
👆इतनी सी जानकारी में बहुत बड़ी बात छुपी है जो आप आसानी से समझ सकते हैं।
अंत में बस यही कहेंगे की "किला कभी भी बाहर वालों ने नहीं जीता वो तो अंदर बैठे गद्दारों ने किले के दरवाजे खोले थे।"
एक तरफ वो लोग हैं जो पूरी शिद्दत से अपने मजहब के लिए कार्यरत है कोई हिंदू धर्म , संतों आदि को बदनाम करने के लिए फिल्म बनाते हैं, आतंक के विरुद्ध आई फिल्मों का विरोध करते हैं और दूसरी तरफ वो हैं जो चंद पैसों के लिए बिक्ककर अपने ही धर्म , संतों को बदनाम करते हैं।