पीएम मोदी बॉस हैं! ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि आखिरी बार मैंने किसी को इस स्टेज पर देखा था तो वे रॉकस्टार ब्रूस स्प्रिंग्सटीन थे और उन्हें वैसा स्वागत नहीं मिला था. जैसा प्रधानमंत्री मोदी को मिला है. पीएम मोदी बॉस हैं.
◆ सिडनी में पीएम मोदी ने किया हर एक भारतीय का सीना चौड़ा, ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर खड़े होकर दुनिया को दिखा दी भारत की ताकत
◆ सिडनी में भारत की जय-जयकार, पीएम मोदी बॉस हैं! मान गए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, पूरी कैबिनेट ही स्वागत में उतरी
◆ मोदी से मिलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों ने लगा दी लाइन
◆ पीएम नरेंद्र मोदी मिले प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई बिज़नेस लीडर्स से, भारत में निवेश के लिए दिया आमंत्रण
◆ ऑस्ट्रेलिया में बसता है 'छोटा भारत', हैरिस पार्क इलाके का नाम बदलकर पीएम मोदीने रखा 'लिटिल इंडिया'
◆ जब भी भारत आएं अपने साथ एक ऑस्ट्रेलियाई दोस्त को जरूर लाएं, सिडनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया भारतीयों से वादा
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफ, बोले-नो 5G या 6G ओनली 'गुरुजी'
■ भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और उनकी नीतियों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी की लीडरशिप की चर्चा करते हुए बताया कि भारत एक अद्भुत हाथों में है।
■ गार्सेटी ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा, "भारत बेहद अद्भुत हाथों में है। आपके (पीएम मोदी) नेतृत्व और आपकी परिवर्तनकारी नीतियों की वजह से भारत निरंतर विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। आप और आपका प्रशासन सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के लिए मिलकर जो नीतियां लागू कर रहे हैं वह सामुदायिक पहलू के साथ उस चीज को परिभाषित करता है जिससे भारत का उदय हो रहा है।"
■ एरिक गार्सेटी ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों की वजह से सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में देश का विकास वर्तमान में गति पकड़ रहा है।
■ यूएस-इंडिया 5G और नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क वर्कशॉप के उद्घाटन समारोह में गार्सेटी ने कहा कि 'भारत इतने अद्भुत हाथों में है. अमेरिका-भारत संबंध इस समय जहां पर है, यह दुनिया में सबसे रोमांचक गठजोड़ है.'
■ पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर, फोर्टेस्क्यु फ्युचर इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. एंड्रयू फॉरेस्ट और हैनकॉक प्रोस्पेक्टिंग की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जीना रिनेहार्ट से मुलाकात की.
■ पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ऑस्ट्रेलियन सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर ने कहा, “हमारी सबसे प्रभावशाली बैठक थी, पीएम एक बहुत ही प्रभावशाली व्यक्ति हैं, जो व्यापार को समझते हैं और यह बहुत उत्साहजनक भी है. पीएम ने भारत के लिए अपने सपनों और अपनी नैतिकता के बारे में बात की जो वास्तव में एक शक्तिशाली मैसेज था.”
खनन और खनिज क्षेत्र में भारत-ऑस्ट्रेलिया सहयोग को बढ़ावा देने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी में हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग ग्रुप, रॉय हिल और एस किडमैन एंड कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष जॉर्जीना होप राइनहार्ट के साथ बैठक की.