कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव ने कर्नाटक चुनाव परिणाम के संदर्भ में कहा है कि धर्म की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी को कर्नाटक की जनता ने मुहतोड़ जवाब दिया है।
ऐसा ही हम उत्तराखंड की जनता से आने वाले चुनाव में आशा करते है की वो भी बीजेपी की इस प्रकार की चालों को नकार कर कांग्रेस को अवसर देंगे और हमारी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सलाह है कि जनता की जरूरत के जो मुद्दे हैं उन पर अपना ध्यान केंद्रित करें न कि जनता को इनसे भटकाएं।
हिंदुओं को क्या समझना चाहिए
कांग्रेस का मंतव्य साफ है कि भाजपा धर्म की राजनीति ना करें, लेकिन खुद मजहबी राजनीति कर इससे कोई परहेज नहीं, PFI पर बैन के बदले बजरंग दल पर बैन करे, हिजाब की पैरवी करे, मुस्लिमों के लिए आरक्षण का समर्थन कर ये सब सही है, लेकिन भाजपा हिंदुओं के हित में कुछ भी करे ये नहीं होना चाहिए।
तो हिंदुओं यहां चिंता का विषय आपके लिए हैं की यदि आपके लीय थोड़ा भी कुछ जो पार्टी कर रही है आप उसे भी नहीं जीता पा रहे तो यकीन मानो ये पार्टी भी अपना मन बदल लेगी और फिर कौन करेगा आपके लिए काम (थोड़ा ही सही)
यदि हिंदू अपने वोट का सही प्रयोग नहीं करेंगे तो उन्हें उसका दुष्परिणाम भुगतना होगा। भाजपा और कांग्रेस के फरक को समझना होगा। राजनीति का ज्ञान भी लेना होगा और राजनीति को समझते हुए अपने , अपने धर्म और देश की रक्षा के लिए सक्रिय सहभागिता भी लेनी होगी।