Samir wankhede (समीर वानखेड़े) जिन्होंने शाहरुख खान के बेटे को क्रूज पर ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर कई दिन जेल में सड़ाया था अब उनपर ही कार्यवाही चल रही है, CBI का सिकंजा उनपर कसा जा रहा है। इसपर कुछ लोगों का मानना है की समीर वानखेड़े की गलती ये है की उसने शाहरुख के बेटे पर हाथ डाला, जिसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ रहा है।
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान केस में NCP अधिकारी समीर वानखेड़े मुश्किल में घिर गए हैं। एनसीबी मुंबई जोन के पूर्व डायरेक्टर समीर के खिलाफ CBI ने भ्रष्टाचार के मामलों में एफआईआर दर्ज की है। समीर वानखेड़े समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिसमें NCB के अन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
समीर वानखेड़े ने नेतृत्व में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई से 2 अक्टूबर को एक cruz से रेड करके गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान को तीन हफ्ते से ज्यादा का समय जेल में बिताना पड़ा था। SIT जांच के बाद आर्यन को 6 नवंबर को जमानत दे दी गई थी। उसी महीने समीर वानखेड़े का ट्रांसफर कर दिया गया था।
गिरफ्तारी के बाद से ही समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक हमलावर हो गए थे और उनके व्यक्तिगत मामलों को भी उछालने लगे थे।
सीबीआई की ओर से दर्ज FIR में समीर वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को नहीं फंसाने के बदले में 25 करोड़ की रिश्वत मांगी थी। आर्यन खान को क्रूज ड्रग केस में गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े के घर पर 12 मई को CBI ने छापेमारी की थी। वानखेड़े के घर पर करीब 13 घंटों तक छापेमारी चली थी। केंद्रीय एजेंसी ने समीर वानखेड़े के मुंबई आवास सहित दिल्ली, रांची और कानपुर में कुल 29 ठिकानों पर छापेमारी की थी
समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने अपने एक बयान में कहा, "सभी जानते हैं कि उन पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं। ये सिर्फ आरोप हैं और हम सीबीआई की कार्रवाई में पूरा सहयोग कर रहे हैं। हमें कानून-व्यवस्था पर भरोसा है और हम एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते जांच एजेंसी के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं। वहीं, अपने ऊपर लगे सभी आरोपों पर समीर वानखेड़े का कहना है, मुझे देशभक्त होने का इनाम मिल रहा है।