भाइयों बॉलीवुड और हॉलीवुड सबका खेल ख़त्म।
कैसे?
जानिए थोड़े डिटेल में... ये जितनी तस्वीर हैं ऐसी कोई लड़की दुनिया में नहीं है पर कितनी सजीव तस्वीरें हैं।
अभी इसके बाद बहुत बवाल आने वाला है। फ़ोटोशॉप वग़ैरह तो गया ही है तेल लेने। अभी सोचिए ये लड़कियाँ फ़िल्मों में ऐक्टिंग भी करने वाली है। ये बोलेंगी। वास्तविक अभिनेत्रियों की तरह गाने गाएँगी और ऐक्शन करेंगी। इसकी शुरुआत हो चुकी है।
इसका मतलब समझे? इसका मतलब है हीरो हीरोइन का धंधा बंद। फ़िल्म इंडस्ट्री के लाखों कारीगर का जॉब ख़त्म। कैमरामैन का काम ख़त्म और कैमरा की ज़रूरत ही नहीं है। सबकुछ कम्प्यूटर पर होगा।
इसमें से किसी लड़की को कमांड देकर कहा जाएगा कि आपको ऐसे एक्सप्रेशन देकर अमुक डायलॉग बोलना है तो बोलेगी, वो अविश्वसनीय डांस स्टेप्स करेगी, ग़ज़ब का ऐक्शन करेगी और वो ऐनिमेटेड फ़िल्मों जैसा नहीं लगेगा एकदम रियल लगेगा, रियल ही होगा क्यूँकि ये तो आपको इन तस्वीरों से ही समझ में आ जाएगा।
अभी तो सिर्फ़ चित्र बन रहे हैं तो लोगो बनाने वाले डिज़ाइनर, फ़ोटोशाप कलाकार आदि के आधे काम ख़त्म भी हो चुके हैं क्यूँकि जितने सुंदर तरीक़े से आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस बना रहा है वो बस कमाल ही है। रॉयल्टी फ़्री स्टॉक इमेज़ बेचने वाले सारे वेबसाइट की लंका लगी हुयी है क्यूँकि लोगों को यहाँ से बेहतरीन तस्वीरें मिल जा रही हैं फ़्री में।
अब वीडियो की शुरुआत भी हो गयी है। कुछ ai ने कमांड के अनुसार लाइव वीडियो भी देना स्टार्ट कर दिया है तो इसके बाद बचा ही क्या?
ख़तरा इसलिए है क्यूँकि अभी तक ऐनिमेशन कितना भी अच्छा हो लेकिन ऐनिमेशन पता चल जाता था। रियल इसलिए होगा क्यूँकि इसे कोई ऐनिमेशन वालों के यहाँ नहीं बनाया जा रहा है। इसे कोई इंसान नहीं बना रहा है जहां उसकी क़ाबिलियत पर डिपेंड करता है।
जैसे आदिपुरुष फ़िल्म का काम ख़राब हो गया है। इसे दुनिया का सबसे ताकतवर कम्प्यूटर बना रहा है। एक ऐसा कम्प्यूटर जिसके अंदर लाखों इंसान का दिमाग़ फीड किया गया है।
इस GPT दिमाग़ को कई एकड़ के क्षेत्र में रखा गया है जिसे सर्वर रूम कहते हैं। इस सर्वर रूम को याने इसमें रखे गए दिमाग़ को ठंडा करने हेतु लाखों गैलन पानी का इस्तेमाल होता है एक एक दिन में कूलिंग के लिए।
ऐसा इसलिए क्यूँकि अभी से दुनिया भर के क्रिएटर मनचाही चीज़ का कमांड इसको दे रहे हैं और आउट्पुट लेकर अपने प्रोजेक्ट में प्रयोग करने लगे हैं।
दोस्तों हम सब एक हाईटेक दुनिया में प्रवेश करने वाले हैं। अब हीरो हिरोइन, कैमरामैन, टेक्नीशियन, स्पॉटबॉय, स्टूडीओ, माइक, कैमरा सब ख़त्म।
आप कल्पना कीजिए जब ये लड़कियाँ देखने में ही ऐसी लग रही हैं तो उस समय क्या होगा जब ये जीवंत हो उठेगी।