जिन माता पिता ने पैदा किया पाल पोस कर बड़ा किया अनेकों सपने देखे लेकिन कहीं ना कहीं लालन-पालन में थोड़ी सी गलती कर दी कि उन्हें उचित संस्कार नहीं दे पाए और बॉलीवुड के माध्यम से बच्चियों के दिमाग में आधुनिकता के कीड़े पनप गए फिर अचानक वह लड़की अपने माता पिता को छोड़कर किसी लड़के के बहकावे में आकर चली जाती है और उसका हाल इस वीडियो में आप देख सकते हैं
यह तो मात्र एक वीडियो है लेकिन ऐसी अनेकों या कहें अनगिनत कहानियां है जिसमें लड़किया अपने माता पिता को छोड़कर किसी मनचले (जाती,मत, पंथ कोई भी हो) के साथ भाग जाती है और फिर उन्हें अपने इस पाप कर्म को भुगतना पड़ता है
इसमें गलती केवल लड़कियों की नहीं होती गलती माता-पिता की भी होती है चाहे वह अनजाने में ही क्यों ना हो रही हो। माता पता अपने बच्चों को सही संस्कार नहीं दे पाते उन्हें धर्म ज्ञान नहीं दे पाते अपनी परंपराओं और रीति-रिवाजों से उन्हें परिचित नहीं करवा पाते जिस कारण बच्चियां आधुनिकता के मद में चूर हो जाती है बॉलीवुड के इस भौंडे इस कथित आधुनिक कल्चर की गुलाम बन जाती है और फिर उनके साथ यह सब होता है जो इस वीडियो में दिख रहा है और जो वर्तमान में चल रही द केरला स्टोरी फिल्म में भी देखा जा सकता है
हमारी बच्चियों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार ना हो उन्हें ऐसी नारकीय यातनाएं ना सहनी पड़े इसके लिए बहुत आवश्यक है कि सभी माता-पिता बचपन से ही अपने बच्चों को धर्म ज्ञान दें, शास्त्रों से जोड़ें उन्हें अपनी जो सामाजिक रीति रिवाज और परंपराएं हैं उनसे परिचित करवाएं और साथ ही हम जान रहे हैं कि लव जिहाद जैसा आतंकी कुचक्र भी होता है तो उससे भी अपने बच्चों को अवश्य परिचित करवाएं। जिहादियों के बारे में भी उन्हें बताएं जिहादी मानसिकता के बारे में वामपंथी मानसिकता के बारे में और मिशनरियों के षड्यंत्रों के बारे में भी बताएं ताकि वह समस्याओं से परिचित होंगी तो हो सकता है उनसे बचने के लिए सावधान भी हों।
हमारी बच्चियों की सुरक्षा हमारे ही हाथ में है और यह हमारी जिम्मेवारी भी है यह हमारा कर्तव्य भी है।