गीता वीडियो एवम पंचांग
गीता अध्याय 02 (सांख्ययोग) श्लोक 55
आज का पंचांग
मंगलवार ०९/०५/२०२३
ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्थी, युगाब्ध - ५१२५
🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८०
⛅ 🚩तिथि - चतुर्थी शाम 04:08 तक तत्पश्चात पंचमी
⛅दिनांक - 09 मई 2023
⛅दिन - मंगलवार
⛅शक संवत् - 1945
⛅अयन - उत्तरायण
⛅ऋतु - ग्रीष्म
⛅मास - ज्येष्ठ
⛅पक्ष - कृष्ण
⛅नक्षत्र - मूल शाम 05:45 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा
⛅योग - सिद्ध रात्रि 09:16 तक तत्पश्चात साध्य
⛅राहु काल - शाम 03:53 से 05:32 तक
⛅सूर्योदय - 06:02
⛅सूर्यास्त - 07:11
⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:35 से 05:19 तक
⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:14 से 12:58 तक
⛅व्रत पर्व विवरण - मंगलवारी चतुर्थी
⛅विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
🌹मंगलवारी चतुर्थी महिमा🌹
🔸मंगलवारी चतुर्थी - 09 मई 2023
पुण्यकाल : सूर्योदय से शाम 04:08 तक
🌹 जैसे सूर्य ग्रहण को दस लाख गुना फल होता है वैसे ही मंगलवारी चतुर्थी को होता है । बहुत मुश्किल से ऐसा योग आता है । मत्स्य पुराण, नारद पुराण आदि शास्त्र में इसकी भारी महिमा है ।
🌹 इस दिन अगर कोई जप, दान, ध्यान, संयम करता है तो वह दस लाख गुना प्रभावशाली होता है, ऐसा वेदव्यास जी ने कहा है ।
🔹माँगलिक है तो...🔹
🔹छोकरी माँगलिक है, शादी नहीं होती । छोकरा माँगलिक है शादी हो के टूट जाती है । मंत्र है "अं रां अं'' एक माला जप करें और हनुमानजी को थोड़ा सिंदूर और तेल का चोला चढ़ावे सात मंगलवार अथवा शनिवार, तो माँगलिक ग्रह भाग जायेगा ।
🔹 कर्जे से छुटकारा के लिए 🔹
🔹मंगलवार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना । जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है । बिना नमक का भोजन करें, मंगल देव का मानसिक आह्वान करें । चन्द्रमा में गणपति की भावना करके अर्घ्य दें । कितना भी कर्जदार हो... काम धंधे से बेरोजगार हो... रोजी रोटी तो मिलेगी और कर्जे से छुटकारा मिलेगा ।
🔹सुखी खाँसी🔹
🔸एक चम्मच पीसी काली मिर्च को एक चम्मच देसी घी में भून करकर थोड़ा थोड़ा दिन भर चाटते रहने से सुखी खांसी में जादू सा आराम आता है ।
🔸 सुबह और शाम एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक मिला कर अच्छे से गरारे करने से गले में कष्ट देने वाले कीटाणुओं का नाश हो जाता है और गले को आराम मिलता है ।
🔸 सुखी खांसी होने पर तुलसी, काली मिर्च, लौंग और अदरक की बनी मसाला चाय के सेवन से गले को बहुत आराम मिलता है । इसे पिने से गले और छाती का इन्फेक्शन दूर होता है ।
🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚🕉️