डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी को भेजा लीगल नोटिस, कहा, साबित करो 'द कश्मीर फाइल्स' प्रोपेगेंडा है।
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि ममता ने उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को प्रोपेगेंडा बताया है। वह अब जवाब दें और साबित करें कि उनके पास इस बात के क्या तथ्य हैं।
'द केरल स्टोरी' पर पश्चिम बंगाल में लगा बैन, 'शांति' बनाए रखने के लिए ममता सरकार का फैसला।
'द केरल स्टोरी' तमिलनाडु के सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाएगी।
'द केरल स्टोरी' के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने भी बंगाल में बैन को चैलेंज करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
सोमवार को 'द केरल स्टोरी' पर बैन की घोषणा करने के दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का भी जिक्र किया था। मुख्यमंत्री ने 'द कश्मीर फाइल्स' और बंगाल जेनोसाइड पर बन रही उनकी अगली फिल्म पर आरोप लगाए और इसे प्रोपेगेंडा बताया। यह आहत करने वाला है और इस कारण उन्होंने ममता बनर्जी को लीगल नोटिस भेजा है।
इस कानूनी नोटिस में विवेक अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी से जवाब मांगा है कि अपने भाषण में उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, उसका तथ्य क्या है? ''पिछले कई वक्त से मैं खामोश था। कोई भी मुख्यमंत्री, चाहे तो दिल्ली के चीफ मिनिस्टर हो, या बड़े-बड़े पत्रकार हों, राजनेता हों, ये कभी भी उठकर यह कह देते थे कि द कश्मीर फाइल्स एक प्रोपेगेंडा फिल्म है। अब मुझे लगा कि बहुत हो चुका है। जो भी यह कहता है कि यह प्रोपेंगेडा है वह आकर यह साबित करे कि इसमें कौन सा डायलॉग, कौन सा सीन, कौन सा फैक्ट है प्रोपेगेंडा है।"
ममता बनर्जी हिंदू विरोधी, भारत विरोधी और महिला विरोधी हैं। फिल्म आईएसआईएस पर आधारित है और कुछ नहीं। इसका मतलब है कि वह कुछ छिपाने के लिए इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश कर रही हैं। वह एक बंगाली फिल्म निर्माता सुदीप्तो सेन की एक फिल्म पर प्रतिबंध लगा रही है। वह बंगालियों के नाम पर वोट मांगती हैं, लेकिन आंतकवाद पर बनी एक फिल्म पर रोक लगा देती हैं। यह वोटों के लिए किया गया है।