जय हो मेरे भारत का न्यायतंत्र.. जय हो
2020 में रामपुरा थाना क्षेत्र कोरा में मूकबधिर और मंदबुद्धि बालिका से हुआ था छ: महीने तक बलात्कार। बच्ची के पेट में दर्द हुआ तो मजदूर पिता लेकर पहुंचा डॉक्टर के पास।
डॉक्टर ने चेक कर बताया कि बच्ची गर्भवती है तो पिता के होश उड़ गए, जब पिता ने बच्ची से पूछा तो क्यों की बच्ची मंदबुद्धि और मुख बधिर थी इसलिए उसने इशारों इशारों में अनीश खान के घर की तरफ इशारा किया।
पुलिस ने जांच कर चालान पेश किया लेकिन पड़ोसी अनीश के वकील सादिक खान की पैरवी और पुलिस की जांच रिपोर्ट में खामी को देखते हुए न्यायधीश मोहम्मद आरिफ जी ने आरोपी अनीस खां को बरी कर दिया साथ ही तत्कालीन शहर एसपी एवम जांच अधिकारी उदय लाल जी को उनकी तनख्वाह से अनीस खां को 3 लाख रुपए क्षति पूर्ति देने का भी आदेश दिया।
बता दें की हाल ही में जयपुर ब्लास्ट मामले में भी 4 mushlim।आरोपियों को बारी किया गया था.. कारण वही जांच में खामी.. आखिर राजस्थान पुलिस
कांग्रेस के शासन में किस प्रकार मुस्लिमों को तुष्टीकरण किया जाता है "सरकार आपकी सिस्टम हमारा"