दिल्ली में आये नये अध्यादेश की पूरी कहानी सुनिए.
11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि दिल्ली सरकार को अफसरों के की posting और transfer का अधिकार है.
शाम होते होते दिल्ली सरकार ने बिना आदेश की copy का इंतज़ार किये बिना ही Services सेक्रेटरी Ashish More को हटा देने का आदेश जारी कर दिया.
आमतौर पर कोई भी कोर्ट का आदेश आने पर उसकी मूल प्रति का इंतज़ार किया जाता है.. वह आने के बाद उसे पढ़ा जाता है, उसकी Technicalities देखी जाती है... तब जा कर आदेश पर अमल होता है.
लेकिन दिल्ली सरकार को पता नहीं किस बात की जल्दी थी... खैर.
अगले ही दिन एक NGO द्वारा एक letter लिखा जाता है.. जिसमें शराब घोटाले की जांच कर रहे अफसर पर भ्रस्टाचार के आरोप लगाए जाते हैं.. और उसकी जांच करने की request की जाती है.
तुरंत ही उस असफर का ऑफिस खोल दिया जाता है, वो भी आधी रात में , अवैध रूप से उसके documents ले जाए जाते हैं.. कुछ की फोटोकॉपी या तस्वीरें ले ली जाती है. यह Services Law का सीधा सीधा उल्लंघन था.
उस अफसर को आम आदमी पार्टी के सभी नेता धमकियां देते हैं.. उल्टा सीधा बोलते हैं... आप सभी के ट्विटर handle देख सकते हैं.
इससे अन्य अफसरों पर भी प्रभाव पड़ता है... सुनने में आया है की शराब घोटाले, दिल्ली जलबोर्ड, बिजली विभाग, और डीटीसी की कई फाइल्स गायब करने का प्रयास किया गया था... और कुछ कर भी दी गई हैं.
इसी कारण केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाने का फैसला किया.
इसकी सूचना दिल्ली सरकार को मिल गई थी.. इसलिए आज माहौल और दबाव बनाने के लिए दिल्ली सरकार के 5 मंत्री LG के ऑफिस पहुंच गए थे.
आज दिन भर में पूरी आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं के ट्वीट्स देख लीजिये.... सभी LG को उल्टा सीधा बोल रहे थे.
उन्हें लगा था कि ऐसा करके वह केंद्र सरकार पर दबाव बना लेंगे.
इसी बीच 2000 के नोट को बंद करने का आदेश आ गया.
आम आदमी पार्टी और केजरीवाल फिर शुरू हो गए.. चौथी पास PM और ना जाने क्या क्या.
इसी बीच.. चुपके से केंद्र ने यह अध्यादेश निकाल दिया.
यह अध्यादेश आज आया है, लेकिन यह काफी पहले से बनाया जा चुका था, या इसकी प्रक्रिया चल ही रही थी.
अब आम आदमी पार्टी सन्न है... क्यूंकि अब अगले 6 महीने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट भी कुछ नहीं कर सकता.
इधर पैसा ख़त्म.. उधर अफ्सरशाही पर लगाम ख़त्म.... अब आपको अगले 6 महीने में ढेरों scam दिखेंगे.
केंद्र भी अब आर पार के मूड में है.
2024 का संग्राम शुरू होता है अब.... सब पेले जायेंगे... I repeat.. सब पेले जाएंगे.