रामनवमी के दिन शोभा यात्रा को लेकर अब तक भारत में ही सांप्रदायिक तनाव पैदा होता था, लेकिन अब पड़ोसी देश नेपाल में भी इसकी आँच पहुँच गई है.
गुरुवार को नेपाल के जनकपुर में रामनवमी की शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने मस्जिद के पास जाकर हंगामा किया.
जनकपुर में जानकी मंदिर के पीछे एक मस्जिद है. इसी मस्जिद के पास शोभा यात्रा में शामिल दर्जनों भगवाधारियों ने जमकर हंगामा किया.
जनकपुर के लोगों का कहना है कि यहाँ इस तरह की घटना पहली बार हुई है. घटना के चश्मदीद एक स्थानीय पत्रकार ने बताया, ''आसपास के कई गाँव से शोभा यात्रा जनकपुर पहुँच रही थी. "लादो बेला रोड के आसपास मुस्लिम बस्तियाँ हैं. लादो बेला रोड एक तरह से जनकपुर का प्रवेश द्वार है. यहीं पर बस स्टैंड भी है. देखते ही देखते मुस्लिम अपनी छतों पर चढ़ गए." और फिर जमकर पत्थरबाजी की।