जिस राष्ट्रीय ध्वज तिरंगें का हर राष्ट्रप्रेमी भारतीय भरसक सम्मान करता है, जिससे अथाह प्रेम करता है उस ध्वज से मोहम्मद सैफ कुरेशी मांस पोंछता था.. सोचिए देश के प्रति कैसी देशद्रोही सोच होगी इन जेहादियों की। अब तो बार बार बाबासाहेब की बातें सिद्ध होती जा रही हैं। (वतन के बदले किरने के प्रति वफादार होते हैं मुस्लिम, वो उसी देश को अपना मानते हैं जिसमें उनका राज हो)
बतादें की अप्रैल 2022 में भी एक जेहादी रफीक को उत्तराखंड में तिरंगे से साइकिल साफ करते हुए पकड़ा गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया गया था।
अब भले ही कानून ऐसे लोगों पर कार्यवाही करे लेकिन क्या कुछ लोगों पर कार्यवाही करने सैन्य सोच खत्म होगी? इस सोच को खत्म करना है तो सभी देशवासियों को इस सोच को समझना होगा और इस सोच का , इस मानसिकता का पूर्ण विरोध और बहिष्कार करना होगा..
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला दादरा एवं नगर हवेली के सिलवासा जिले के बाविसा फलिया का है। यहाँ मोहम्मद सैफ कुरैशी की चिकन शॉप नामक माँस की दुकान थी। इस दुकान में वह तिरंगे से माँस की सफाई करता था। घटना का वीडियो भी सामने आया था। वीडियो के सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के साथ ही आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की माँग की जा रही थी।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित मोहम्मद सैफ कुरैशी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहाँ से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। फिलहाल, नगर पालिका ने इस दुकान को सील कर दिया है। दुकान के मालिक की पहचान हाशिम कुरैशी के रूप में हुई।