मामला उतर प्रदेश के बागपत जिले का है रटौल नगर पंचायत के एक मुस्लिम होटल पर थूक लगाकर रोटी बनाई जा रही थी। होटल पर खाना खाने आए एक युवक ने देखा तो उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और इसकी शिकायत पुलिस चौकी पर की । पुलिस ने वीडियो की पड़ताल की और मुकदमा दर्ज कर रात ही मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम "शाहनवाज" है, जो रटौल नगर पंचायत का ही रहने वाला है।
आरोपी युवक ने थूक लगाकर रोटी बनाने को अपनी आदत बताया है। शहनवाज का कहना है कि उसने यह सब जानबूझकर नहीं किया है। थूक लगाकर रोटी बनाना उसकी आदत बन गई है।
इन्होने तो थूंक लगाकर रोटी बनाने को अपनी आदत बना ली, लेकिन क्या खाने वालों को भी थूंक लगी रोटी कहने में ही आनंद आता है ? जिनकी ये आदत हो सकती है की वो रोटी में थूंक लगाएं , दूध में थूंकें , जूस में थूंकें , फल, सब्जियों पर थूंकें , यहाँ तक लोगों के बालों पर (जावेद हबीब )और हाथों में थूंकें (आमिर खान ) क्या हिन्दुओं को अपने धर्म को बचने के लिए , और धर्म नहीं तो कम से कम अपना और अपने परिवार का स्वास्थ्य बचाने के लिए (विज्ञानं के अनुशार थूंके हुवा खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है ) ऐसे लोगों को पहचानकर उनका बहिष्कार करना चाहिए
बागपत का ये मामला कोई पहला मामला नहीं हैं . इसके पहले भी अनेकों मामले सामने आ चुके हैं और भविष्य में भी ऐसे अनेकों मामले सामने आएंगे . इसलिए सावधान रहे और थूंकलागियों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करें
यूट्यूब पर ये दो वीडियो देखिए जो इन थूंकलागियों की कुछ वारदात आपको वीडियो प्रूफ के साथ दिखाएंगे इन वीडियो को और इस लेख को अपने सभी मित्रों, परिचितों को भी अवस्य भेजें ताकि वो भी सतर्क हों और थूंक चाटने से बचें
1 रोटी, फल, सब्जी आदि पर थूकते जेहादी
2 Aamir खान से जावेद हबीब तक