एक "मुस्लिम वकील" ने रामनवमी हिंसा के बाद एक चित्र के साथ पोस्ट की जिसमे प्रभु श्री राम का आपत्तिजनक व्यंग्यात्मक चित्र फेसबुक पोस्ट की और हिंदुओं को हिंसा का जिम्मेवार ठहराने का दुस्साहद किया, हिंदुओं ने विरोध किया और संगठित होकर शिकायत कर FIR करवाई और अंततः उसे पुलिस हिरासत में दिया गया।
मानवत जिला परभणी महाराष्ट्र में एक ऐसी घटना हुई जिसके बाद न्याय व्यवस्था पर जनता का भरोसा और बढ़ गया है।
मानवत के रहने वाली एक सच्चे हिंदू राम भक्त जनता के हर काम में सहयोग करने वाले समाज में कोई गलत प्रकार ना हो हर वक्त इस बात में डटे रहने वाले और जिनको सिर्फ 7 दिन पहले ही मानवत तालुका शिवसेना पक्ष तालुका प्रमुख का पद मिला था आदरणीय वंदनीय श्री राम भक्त @किशोर भाई चौहान inhone subah har din ki tarah apna Facebook account khol kar dekha.
फेसबुक अकाउंट खोलने के बाद उन्होंने वहां पर एक पोस्ट देखी। जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी का एक व्यंग चित्र बनाया था और दंगों के लिए हिंदुओं को जिम्मेवार ठहराया
उस पोस्ट करने वाले का फेसबुक अकाउंट पर नाम था Adv Mohd Shoyaboddin Siddique, इस व्यक्ति को समझना चाहिए था कि यह मुस्लिम होने के साथ-साथ एक वकील है जिसकी समाज के प्रति कुछ जिम्मेदारी है यदि एक वकील है इस प्रकार की हरकतें करेगा तो उनके पूरे समाज पर लोगों की शंका जाएगी ही।
उन्होंने तुरंत अपने फोन से उस जो पोस्ट के स्क्रीनशॉट निकाले।
थोड़े ही समय में वह पोस्ट मानवत गांव में आग की तरह फैल गई और सभी राम भक्त सभी हिंदू लोग तुरंत ही मानवत पुलिस थाने के सामने जमा हो गए।
सभी ने किशोर भाई चौहान के साथ पुलिस थाने में जाकर एक कंप्लेंट दर्ज कराई । परभणी जिले के सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस, assistant superintendent of police, मानवत पुलिस स्टेशन के प्रभारी पुलिस निरीक्षक साहब। इन सभी ने तुरंत इस घटना की गंभीरता समझ कर तुरंत पुलिस साइबर सेल को जानकारी देकर घटना की तह तक जाने के लिए आदेश किया।
उनकी पुष्टि के बाद और धर्मवीर श्री किशोर भाई चौहान जी और सभी हिंदू राम भक्त भाइयों के कारण पोस्ट डालने वाले व्यक्ति पर उसी दिन रात में f.i.r. दाखिल हो गई।
Fir की कॉपी के साथ समिति ने भी ट्वीट कर प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग की
https://twitter.com/OfficialTeamPs/status/1642750215085228032?t=CRD5UP4Y_F8vJAyxM6wyiA&s=19
पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द पोस्ट डालने वाले पर कार्यवाही की जाएगी और उसी तरह दूसरे दिन दोपहर को उसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
हिरासत में लेने के बाद 4 अप्रैल 2023 को उसे मानवत तालुका कोर्ट के सामने ले जाया गया।
पुलिस ,सरकारी अभियोक्ता और पोस्ट डालने वाले आरोपी के वकील ने कोर्ट के सामने अपनी अपनी बातें बयां की और अपना-अपना पक्ष रखा।
सभी की बातें सुनने के बाद मध्य नजर रखते हुए कोर्ट ने आरोपी को फिर से 1 दिन के लिए पुलिस के हवाले कर दिया और आगे की जांच करने के लिए कहा।
इस बात से मुझे यह लगता है कि हमें न्याय व्यवस्था पर भरोसा है न्याय व्यवस्था सही तरीके से न्याय हर समय करती है। हमें कभी भी कानून को अपने हाथ में ना लेते हुए कोर्ट में जाकर या फिर प्रशासन की मदद लेकर संबंधित लोगों पर कार्यवाही करनी चाहिए क्योंकि कानून के ऊपर संविधान के ऊपर कोई नहीं है। और हिंदुओं को भी कानून का सही साथ लेना सीखना होगा, कहीं भी कुछ गलत हो तो उसकी शिकायत एकजुट होकर करते हुए कानून से कार्यवाही की मांग करनी चाहिए
अभी आज 5 अप्रैल तारीख को फैसला होगा उसे जमानत मिलेगी या नहीं। लेकिन इस बात से उस पोस्ट डालने वाले को यह सीख तो मिली कि कानून भी कुछ चीज है और एक वकील से ऐसी उम्मीद किसी को नहीं है वकील भी कोई कानून से ऊपर नहीं है उसे सब कायदा कानून मालूम होता है इसका मतलब यह नहीं कि उसे माफ कर दिया जाएगा कानून के सामने सब एक ही है।
जय श्री राम🌹🌹🙂🙂