ABP NEWS के अनुशार धीरेंद्र शास्त्री पर उदयपुर के गांधी ग्राउंड में गुरुवार को नव संवत्सर पर हुई धर्म सभा में भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. इसी को लेकर उनपर मुकदमा दर्ज हुआ है.
बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी और कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी के खिलाफ उदयपुर की हाथीपोल पुलिस थाना ने मुकदमा दर्ज किया है. उदयपुर के गांधी ग्राउंड में गुरुवार को नव संवत्सर पर हुई धर्म सभा में भड़काऊ भाषण देने पर मुकदमा दर्ज हुआ है.
बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी और कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी के खिलाफ उदयपुर की हाथीपोल पुलिस थाना ने मुकदमा दर्ज किया है. उदयपुर के गांधी ग्राउंड में गुरुवार को नव संवत्सर पर हुई धर्म सभा में भड़काऊ भाषण देने पर मुकदमा दर्ज हुआ है.
उदयपुर में नवसंवत्सर और चेटीचंड के मौके पर गांधी ग्राउंड में धर्मसभा का आयोजन हुआ. धर्मसभा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इससे पहले शहरभर में शोभायात्रा निकाली गई थी. इसके बाद धर्मसभा शुरू हुई. धर्मसभा में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, उत्तम स्वामी और देशभर में चर्चित बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संबोधित किया था.
इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए आगे आना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने मेवाड़ के पराक्रम को बताते हुए मेवाड़ में हुए जौहर के बारे में भी अपने भाषण में चर्चा की की।इसके बाद उन्होने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर कहा, "कोई मिटा देगा तो क्या हम डर जाएंगे, एक कन्हैया तो धोखे से चला गया, हर घर में कन्हैया होगा।
धर्मसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को हिंदू राष्ट्र तो बना ही लेंगे। कुंभलगढ़ में जो 100 हरे झंडे लगे हैं उन्हें भगवामय बनाना है। उन्होंने आगे कहा है, “100 हरे झंडे कुंभलगढ़ के किले में अंदर लहरा रहे हैं, यह हरों का देश नहीं भगवामयों का देश है।
उन्होंने यह भी कहा है, “ऐसा तुम नहीं कर पाए तो तुम बुजदिल हो। तुम डूब मरो। तुम्हारे रहते कोई हरा झंडा फहरा दे, महाराणा प्रताप के किले में, बप्पा रावल के किले में, मीराबाई की भूमि में कोई हरा झंडा फहरा दे। यहाँ राम का झंडा फहराना चाहिए। हम तुमसे प्रार्थना करते हैं अगर तुम सनातनी हो और तुम्हारे अंदर थोड़ा सा भी सनातन का खून है तो उठो और जाग जाओ। जो 100 हर झंडे लगे हैं वहाँ भगवा लगवाओ। इतना तुम नहीं कर पाए तो गड़बड़ आदमी हो।”
उनपर भड़काऊ भाषण देने और आमजन के मन में भड़काउ स्थिति पैदा करने आरोप लगाया गया है।
उदयपुर के पागलों क्या ये सही हुवा है? क्या वीरों की धरा पर हिंदू राष्ट्र की बात करना अपराध है? क्या कुंभलगढ़ पर लगे हरे झंडों को हटाने की बात करना पाप है? क्या भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करना अपराध है? क्या अपने आराध्य भगवान श्री कृष्ण की भूमि को मुक्त कराने की बात करना गलत है? क्या घर घर से कन्हैया निकलने को बात करना कानूनी अपराध है?
सुनिए क्या कहा शास्त्री जी ने