स्वाति मालीवाल के पति ने किसे कहा महाझूंठी, महामक्कार और मुर्दों पर आरोप लगाने वाला
स्वाति मालीवाल : मैं फ़ौजी की बेटी हूं मुझे कोई डरा नहीं सकता” कहने वाली स्वाति मालीवाल ने उसी फौजी पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया है । वही स्वाति मालीवाल हैं जिन्होंने हाल ही में एक ड्राइवर पर उन्हें कर से घसीटने का आरोप लगाया था लोगों का कहना था की स्वाति ने ऐसा इसलिए किया ताकि दिल्ली पुलिस को बदनाम किया जा सके
दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के पूर्व पति ने ट्विटर पर ट्वीट करके इशारों-इशारों में अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने ट्वीट पर बिना किसी का नाम लिए किसी के ऊपर ‘झूठ बोलने और मर चुके लोगों को घसीटने’ का आरोप लगाया। शनिवार (11 मार्च 2023) को नवीन जयहिंद ने अपने ट्वीट किए। नवीन का यह ट्वीट स्वाति मालीवाल द्वारा अपने स्वर्गीय पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाने के कुछ घंटों बाद आया है।
नवीन जयहिंद आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने इशारों में किसी को महाझूठी कह कर सम्बोधित किया। उन्होंने लिखा, “फ़िल्म का नया नाम होना चाहिए था- ‘तू महाझूठी मैं महामक्कार।’ जब आदमी मक्कार, मौकामार और मुर्दा हो जाता है तो वो मुर्दों पर ही वार करता है। आदमी में हरामीपन आ जाता है लोभ लालच तन मन पर छा जाता है तो वो ज़िंदा लोगो के कुकर्मों पर नही बोल पाता है। मुर्दों पर बोलके मर्द नहीं बनते घटिया।”
नवीन के इस ट्वीट में नेटीजंस उनसे स्वाति मालीवाल के बारे में सवाल और कमेंट करते दिखे। नवीन ने यह ट्वीट अपनी पूर्व पत्नी स्वाति मालीवाल द्वारा अपने स्वर्गीय पिता पर लगाए यौन शोषण के आरोपों के कुछ देर बाद किया है। कुछ समय बाद नवीन ने एक और ट्वीट किया है जिसे उनके पुराने ट्वीट से संबंधित बताया जा रहा है। इस दूसरे ट्वीट में स्वाति मालीवाल के पूर्व पति ने पत्रकारों से निवेदन किया है कि वो उनसे मरे लोगों के बारे में सवाल न करें। नवीन ने दूसरे ट्वीट में कहा है कि उनके पास तमाम काम हैं और वो गटर जैसी गंदगी में नहीं उतरना चाह रहे।
उन्होंने लिखा, “मेरी हाथ जोड़ के प्रार्थना है पत्रकार साथियों मीडिया व सोशल मीडिया के साथियों से कि मैं गटर में नहीं उतरना चाहता, बहुत गंदगी होती है गटर में तो इस कीचड़/गंदगी से मुझे दूर रखे दोस्तों।मेरे पास और बहुत काम है मुझे मुर्दों (आत्माओं )पर सवाल करने के लिए कोई पत्रकार साथी फ़ोन ना करे”
क्या कहा था स्वाति मालीवाल ने
गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने शनिवार (11 मार्च 2023) को दिल्ली महिला आयोग द्वारा आयोजित एक प्रोग्राम में अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। स्वाति इंडिया हैबिटेट सेंटर में उन्होंने कहा था कि उनकी माँ, मौसी, मौसा जी और नाना-नानी ने उन्हें इस मुसीबत से बाहर निकाला। स्वाति ने अपने पिता पर पिटाई का आरोप भी लगाया था।
🔥कहीं ऐसा तो नहीं खुशबू सुंदर के मामले की लोगों ने "अब्बू" (खुशबू जो विवाह के पहले मुस्लिम थी और उसका शोषण पिता ने नहीं अब्बू ने किया था) की सच्चाई सामने ला दी इसलिए स्वाति मालीवाल ने "पिता" को बदनाम करने के लिए ऐसी घटिया चाल चल दी
खुशबू के अब्बू कांड को समझने के लिए हमारा कल का आर्टिकल