Love jihad - समस्या और समाधान
लव जेहाद की समस्या से हम सभी परिचित है , आइए आज इस समस्या और इसके समाधान को थोड़ा बारीकी से समझते हैं। समझ आ जाए तो इसे अन्य लोगों तक भी पहुंचाएं ताकि जन जन तक ये जानकारी पहुंच सके
👉लव जेहाद क्या है, कैसे होता है और इसके भयानक दुष्परिणाम समझने के लिए ये वीडियो देखें और शेयर करें
इस लव जेहाद का एक समाधान तो ये हैं की हम सभी सनातनी जागरूक रहें और जहां भी ये समस्या नजर आए उसे इग्नोर ना करते हुए बच्ची के परिजनों तक जल्द से जल्द सूचना पहुंचाकर उन्हें सावधान करें।
और दूसरा समाधान है एक एफिडेविड जो जेहादी को ही इस जेहाद से पीछे खदेड़ देगा
एफिडेविड के 5 स्तरीय समाधान इस वीडियो के माध्यम से समझिए
एफिडेविड की ड्राइव लिंक
https://drive.google.com/drive/u/0/mobile/folders/1mjkIPzofVE9hhjF6uD7sQU2cSBGvPTG7?usp=sharing
✊अब ऐसे ही एफिडेविड से बची एक हिंदू बच्ची की सत्य घटना भी जानिए ताकि इस एफिडेविड की सार्थकता को समझा जा सके
हिंदू युवती ने एफिडेविट में कहा-’प्रेमी हिंदू धर्म अपनाए, तो ही शादी के लिए तैयार’
कतारगाम की घटना ऐसी है
यहां एक हिंदू युवती का मुस्लिम युवक नावेद से प्यार हो गया। दोनों का प्यार आगे बढ़ा। कुछ समय बाद दोनों गायब हो गए। इस पर युवती की मां ने बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। तीन दिनों बाद पुलिस ने दोनों को खोज निकाला। तब तक युवती का ब्रेनवॉश हो चुका था। वह नावेद से शादी करने की जिद करने लगी। इसी बीच युवती के पिता के दोस्त मदद के लिए सामने आए।
चाचा ने समझाया
युवती के पिता के दोस्त की बेटी भी युवती के उम्र की थी। चाचा युवती को अपने घर ले गए। वहां चाचा ने उसे समझाया कि शादी के बाद तुम्हें मांसाहार खाना और बनाना होगा। क्या तुम ऐसा कर पाओगी? इन सवालों ने युवती को कुछ सोचने के लिए मजबूर कर दिया। तब उसने तय किया कि मेरा प्रेमी यदि हिंदू धर्म स्वीकारता है, तो ही मैं उससे शादी करूंगी। फिर उसने इस आशय का एफिडेविट भी दिया।
युवती अब माता-पिता के साथ है
एफिडेविड के बाद नावेद का परिवार शादी के लिए राजी नहीं हुवा और ये निकाह नहीं हो पाया जिससे एक युवती लव जेहाद की शिकार होने से बच गई। तब युवती सारी बातें समझ गई। अब वह जिद छोड़कर अपने माता-पिता के साथ रहने लगी है। ये एफिडेविड जेहादी की मंशा उजागर कर देता है, क्योंकि यदि वाकई प्रेम होगा तो लड़का इन शर्तों को स्वीकार करने में हिचकिचाएगा नहीं लेकिन यदि लव के पीछे जेहाद होगा तो ये शर्तें स्वीकार नहीं की जा सकती..क्योंकि इससे तो जेहाद ही पूरा नहीं हो पाएगा।
साभार - दैनिक भास्कर⤵️
https://www.bhaskar.com/gujarat/news/love-jihad-hindu-girl-said-in-an-affidavit-if-lover-adopts-hinduism-then-i-am-ready-to-01535213.html