काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) , RSS का महासंचालनम
घोष की धुन पर पैदल निकले 6 हजार स्वयंसेवक:हिंदू विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर RSS का पथ संचलन; महिलाएं भी हुईं शामिल
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के 108वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय स्वयं संघ ने महासंचलनम् का प्रदर्शन किया। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय, स्वामी विवेकानंद, डॉ. बलिराम हेडगवार और गुरु गोलवलकर का विशाल चित्र लेकर यह पथ संचलन BHU के स्थापना स्थल ट्रॉमा सेंटर से शुरू होकर रविदास गेट होते हुए रुइया ग्राउंड तक गया। यहां पर भारत माता की महा आरती की गई।
6 हजार स्वयंसेवकों ने पद संचलन में भागीदारी की। ट्रॉमा सेंटर के सरस्वती मंदिर पर विधि-विधान और वैदिक रीति से पूजा हुआ। इस दौरान RSS के सह सर कार्यवाह मुकुंद सीआर और पदाधिकारी भी मौजूद थे।
सर कार्यवाह मुकुंद सीआर भी पहुंचे
108वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी दक्षिण भाग के महामना नगर द्वारा महामना परिवार-महासंचलनम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संचलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह मुकुंद सीआर मौजूद रहे। इस दौरान काशी में कार्यकर्ताओं का उत्साह और संचलन का विशाल रूप देख अभिभूत हो उठे।
संचलन से पूर्व विश्वविद्यालय के स्थापना स्थल ट्रामा सेंटर स्थित सरस्वती मंदिर में कार्यवाह डॉ.वीरेंद्र जायसवाल, संघचालक डॉ. जेपी लाल, सह विभाग संघचालक त्रिलोक, संघचालक सुनील और सभी नगरों के संघचालकों द्वारा सपत्नीक वैदिक रीति से पूजन किया गया। इसके बाद स्वयंसेवकों द्वारा वंदेमातरम का गान हुआ। स्वयंसेवकों ने गणवेष में पंक्तिबद्ध हो संचलन निकाला।
महिलाओं ने की पग यात्रा
इस बार संचलन में स्वयंसेवकों के साथ मातृशक्ति भी देखने को मिली। बड़ी संख्या में महिलाओं ने पैदल यात्रा की। सबसे आगे सुसज्जित वाहन पर डॉ. हेडगेवार, गुरु गोलवलकर, मालवीय जी और भारत माता की झांकी चल रही थी।
इसके पीछे घोष के धुन पर कदम ताल मिलाते हुए स्वयंसेवकों का समूह था। फिर केशव नगर द्वारा प्रस्तुत स्वामी विवेकानंद की झांकी संचलन में शामिल थी।
अपार जनसमूह हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय घोष करते हुए चल रहा था।बीच-बीच में कई स्थानों पर संचलन पर पुष्प वर्षा भी की गई।