Event / आयोजन

💥29 जनवरी 2023, काशी में भव्य और दिव्य बैठक 

रविवार 29 जनवरी 2023, बाबा की नगरी काशी में प्रशासक समिति®✊🚩 द्वारा आयोजित बैठक संपन्न हुई


विषय : सोशल मीडिया से जमीन तक, समस्या से समाधान तक

बैठक में बनारस और बनारस के बाहर, देश के अन्य राज्यों से साथी सम्मिलित हुए तथा अन्य सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए और बैठक के विषय अनुशार अपनी बातें रखी।

👉सोशल मीडिया से जमीन तक का अर्थ यही है की हम सोशल मीडिया पर सक्रिय भूमिका निभाते हुए धर्म प्रेमियों का साथ दें उनका समर्थन करें उन्हें मजबूती प्रदान करें और जमीनी स्तर पर अपने सभी परिचितों, मित्रों को जागरूक करें उन्हें सोशल मीडिया पर जोड़ें और सप्ताहिक बैठक अथवा साप्ताहिक हनुमान चालीसा आदि का आयोजन कर क्षेत्र में जागरूकता फैलाएं, लोगों को संगठित करें और क्षेत्र को सुरक्षित करें। 

✊केवल जागरूक होना नहीं जागरूक करना भी आवश्यक है तभी धर्म को मजबूत किया जा सकेगा और अधर्म का विनाश संभव होगा।

वीडियो देखें और शेयर करें👇

👇समिति से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जुड़ें और जोड़ें


✊बैठक में प्रशासक समिति ने अपनी वेबसाइट और धर्म प्रचार किट को लॉन्च किया

वेब साइटwww.PrashasakSamiti.Com

धर्म प्रचार किट जिसका उद्देश्य धर्म का प्रचार कर सभी सनातनियों को एकजुट करना, उन्हें धर्म से जोड़ना, गौ सेवा, स्वास्थ्य लाभ, पर्यावरण लाभ ,रोजगार आदि प्रदान करना है। (किट की जानकारी और उसे प्राप्त करने की जानकारी हेतु क्लिक करें)

प्रशासक समिति धर्म जागरण किट :



🔴TheShaktiChakra से विश्वेश जी ने बताया की कैसे समाज मिलकर लव जेहाद से लड़ाई लड़कर बच्चियों को बचाने का सफल प्रयास कर सकता है। 
👉ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो  करें और विडियोज आदि के माध्यम से जानकारी प्राप्त करें और लव जेहाद के विरुद्ध इस वैचारिक लड़ाई में साथ देकर बहन बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें @TheShaktiChakra 

🔴Shoorveer Programm से राधा रमण जी ने बताया की किस प्रकार एक धार्मिक HinduEcosystem स्थापित कर हम अपने हिंदू बंधुओं को मजबूत कर सकते हैं और अधर्मी ताकतों का बहिष्कार कर उनको कमजोर बना सकते हैं।
👉वेबसाइट पर विजिट कर सम्पूर्ण जानकारी अवस्य प्राप्त करें और इस समाधान को समझते हुए इसे मजबूत करें ताकि एक बड़ी समस्या को  खत्म किया जा सके  https://www.shoorvir.com/
वीडियो भी देखें और शूरवीर प्रोग्राम को समझें https://youtu.be/GU1_uPu55WQ

🔴 जय श्री राम सेना (JSRS) संगठन से सौरभ जी ने अपनी बात रखी और "रामदूत" बुक की जानकारी दी जिसमें ऐसे मुद्दों की जानकारी है जो हम तक पहुंचने नहीं दिए गए
FOLLOW ⤵️



रामदूत मैगजीन की जानकारी और ऑर्डर हेतु लिंक⤵️


🔴यूट्यूबर indian SRJ (@IndianSrj) से सौरभ जी ने भी कुछ महत्वपूर्ण बातों से लोगों का मार्गदर्शन किया
👉Subscribe ⤵️









Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
© Copyright All rights reserved-2023
प्रशासक समिति