UGC का जमकर विरोध हो रहा है और सही भी है हम भी विरोध कर रहे है और तबगम विरोध करेंगे जब तक संतुष्ट करने वाले स्पष्टीकरण, बदलाव या रोल बैक नहीं हो जाता लेकिन UGC के विरोध के पीछे जिस प्रकार सरकारी विरोध की बिसात बिछाई जा रही है उसके दुष्परिणामों पर भी गंभीरता से विचार करना होगा क्योंकि परिणाम भुगतने तो हमे और हमारी पीढ़ियों को ही है..ये वीडियो भी देखिए👇
इस वीडियो को देखकर आप समझ सकते हैं कि भारत वर्तमान में कैसी स्थिति में है वह कहां है और किस तरह से आगे बढ़ रहा है लेकिन यदि किसी प्रोपेगेंडा में फंसकर हमने इस सरकार के कदम रोके इसे पीछे खींचा या उखाड़ फेंका तो हमारा क्या होगा? हमारे देश का भविष्य क्या होगा ? देश कहां जाना चाह रहा है और कहां चला जाएगा..? UGC का विरोध कीजिए लेकिन उसके चक्कर में अपनी कब्र मत खोदिये... हमने सरकार चुनी है तो उसका विरोध भी करेंगे लेकिन उसे फिर से चुनकर देश को आगे भी बढ़ाएंगे....काम करवाना है ना कि इस सरकार को हटाना है। #UGC_RollBack but #Vote4BJP #Vote4Bharat

