हिन्दुओं से बड़ा हिन्दू धर्म का विनाशक कोई नहीं हो सकता, वीडियो मेँ देखिये कैसे खुद हिन्दू उस नदी के किनारे पर बैठ दारू पी रहे हैं जिस नदी को हम मां का दर्जा देते हैं जो नदी करोड़ों हिंदुओं द्वारा पूजी जाती है गंगा नदी... और घटना देव भूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड की है... सोचिए इन मूर्खों को उनके मां-बाप ने कैसी शिक्षा दी होगी इनका कैसा घटिया पालन पोषण किया होगा...
जागरूक हिंदुओं को चाहिए कि जहां कहीं भी ऐसे बिगड़ी हुई औलादे को देखें उनका सही इलाज कर दिया जाए जो चीज इनके गैर जिम्मेदार मां-बाप लेना सीख सके वह उन्हें सिखा दिया जाए ताकि भविष्य में यह कभी भी किसी हिंदू धर्मस्थल का किसी हिंदू तीर्थ स्थल का अपमान ना कर सकें

