ये वीडियो पश्चिम बंगाल के बडगांव का बताया जा रहा है , वीडियो में कुछ "बच्चे" रेल की पटरियों पर पत्थर रख रहे हैं। आखिर ये पत्थर क्यों रख रहे है? रेलवे की मदद कर रहे है... नहीं गाड़ी पलटने की तैयारी कर रहे है ऐसा बताया जा रहा है। डंका न्यूज के अनुशार ये "बच्चे" वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के उदघाटन से पहले ये हरकत कर रहे हैं... बस यही देखकर शौर्य फिल्म का डाइलोग याद आ जाता है "बच्चे नहीं हैं तुम बॉम्ब है सा&, आतंकवादी के पिल्ले है
आखिर ये कैसी मानसिकता है और ये क्या चाहती है...क्या अब भी नहीं समझ पा रहे इस मानसिकता की मंशा को? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में 15 जनवरी को बेलडांगा इलाके में कुछ बच्चों को थैलों में पत्थर लेकर रेलवे ट्रैक के पास रखते हुए देखा गया है। वीडियो में यह भी दिखता है कि जैसे ही एक रेलवे मेंटेनेंस वाहन मौके पर पहुंचता है, बच्चे वहां से भाग जाते हैं। आरोप है कि इन बच्चों का इस्तेमाल वयस्कों द्वारा जानबूझकर किया गया।

