तिरुप्पुर जिले के ईट्टीवीरमपलयम में मंदिर तोड़े जाने के बाद एक बच्ची ने मुख्यमंत्री स्टालिन से रोते हुए गुहार लगाई। दिल दहला देने वाला दृश्य! 😢🙏... लेकिन क्या सनातन विरोधियों पर इस गुहार का असर होगा??
हिंदू जातियों में बंटे हैं , हिंदू स्वहित को ध्यान में रखकर वोट देते है और बहुत से तो वोट देने नहीं जाते जिसका दुष्परिणाम यही है कि हमारी आने वाली पीढियां अपने अस्तित्व के लिए लड़ेंगी.. ऐसे ही गुहार लगती नजर आएगी लेकिन उनकी गुहार सुनी नहीं जाएगी

