असम के डिब्रूगढ़ में 14 वर्षीय दिव्यांग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में मुस्तैक अहमद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी, जो एक स्कूल बस चालक है, ने स्कूल बस के अंदर ही नाबालिग पीड़िता का शोषण किया।परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अहमद के खिलाफ पीओसीएसओ अधिनियम और बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है; उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 👇क्लिक टू वॉच वीडियो
यदि आप सतर्क नहीं होंगे, बिहार मानसिकता का बहिष्कार नहीं करेंगे और उन्हें अपने आप से तथा अपनों से दूर नहीं करेंगे तो उसके जो दुष्परिणाम होंगे उसका कारण आप स्वयं ही कहलाएंगे.... यदि इस बच्ची के माता-पिता ने ध्यान दिया होता तो यह बच्ची इस जिहादी की शिकार नहीं होती। जितना बड़ा अपराधी यह जहाजी है उतनी इसकी सेकुलर और सोए हुए परिजन भी
@assampolice @dibrugarhpolice

