दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के मामले में हापुड के GS मेडिकल कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर फारुख को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है ..यह मेडिकल कालेज के प्रसूति विभाग में तैनात है असिस्टेंट प्रोफेसर फारुख करीब एक साल से कैंपस में रह रहा था!GS मेडिकल कॉलेज से पहले फारुख फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी में नौकरी करता था!
दिल्ली कार ब्लास्ट शामिल ज्यादातर आतंकी भी अलफलाह यूनिवर्सिटी में नौकरी करते थे!डॉ फारुख ने जम्मू कश्मीर से किया था एमबीबीएस और एमडी किया है!डाक्टर फारुख के मोबाइल व लेपटॉप को भी कब्जे में लिया गया! जम्मू कश्मीर का रहने वाला है असिस्टेंट प्रोफेसर फारुख, आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका! दिल्ली बम धमाके में संलिप्तता की आशंका के चलते असिस्टेंट प्रोफेसर को गिरफ्तार गया है ..!
फॉरवर्डेड आस recived from social media

