यदि आप भी पीते हैँ पेपर कप मेँ चाय तो तुरंत बंद कर दीजिये, सफर मेँ जाएं और चाय पीने की आदत है तो या तो केवल कुल्हड़ मेँ पीएं या अपना कप / ग्लास सफर मेँ अपने साथ रखें.... 10 रुपये की चुशकी मेँ कैंसर ना खरीदें...। साथ ही जो चाय बेचने वाले है वो भी थोड़ी मानवता दिखाएं और कैंसर बेचना बंद करें
IIT खड़गपुर की रिसर्च कहती है कि पेपर कप में चाय पीने से कैंसर की संभावना होती है क्योंकि गरम चाय पेपर कप में डालने से कप के अंदर लगी प्लास्टिक परत से हजारों माइक्रोप्लास्टिक कण चाय में घुल जाते है और शरीर में जाकर कैंसर की संभावना तैयार करते हैं। अब सरकारें इसपर कार्यवाही क्यों नहीं करती वो तो वही जाने लेकिन क्या हमें अपनी और अपनों की जान प्यारी नहीं??

