कांग्रेस शासित कर्नाटक के बेलगाम में कई दिनों से लाखों किसान आंदोलन कर रहे है पर यह मुद्दा मीडिया से 📺 गायब है।राकेश टिकैत अपने भैंस के प्रसव पीड़ा के कारण अभी तक शामिल नहीं हुए है जबकि इच्छाधारी आंदोलनजीवी आदरणीय योगेंद्र यादव (सलीम) अभी बिहार चुनाव में कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों के लिए राजनीति की पिच तैयार कर रहे है।
बाकी सब कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों के पालतू वामपंथी पत्रकार रवीश कुमार बकरी की निकाह में हल्दी की रश्म अदायगी और मेहर की रकम की गुत्थी को सुलझाने में अस्त व्यस्त है। सनद रहे उतर प्रदेश में गन्ना का रेट 4000 प्रति टन है जबकि कर्नाटक में मात्र 3200 प्रति टन। किसान उसे बढ़ाकर 3500 प्रति टन करने की मांग कर रहे है जबकि कायदे से 4000 प्रति टन मिलना चाहिए !!!!!!!!!!

