7 नवंबर 2025 को दिल्ली से वृन्दावन के लिए शुरू हुई यात्रा तेजी से और सफलतापूर्वक , दिव्य और भव्य रूप से आगे बढ़ते ना रही है। ऐसा कोई सनातनी चेहरा नहीं होगा जिसने इस यात्रा का समर्थन न किया हो और इस यात्रा में जुदा न हो। नेता, अभिनेता , आम , खास, सब जात पात का भेद मिटाकर हिंदुओं के एकजुट करने की इस संकल्प यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा के रहे हैं
इस यात्रा का सबसे मुख्य संकल्प यही है कि सभी हिंदुओं को एकजुट करना है और इस भारत को विश्व गुरु भारत, हिंदू राष्ट्र भारत बनाना है। जरूरी नहीं कि यह संकल्प केवल इस यात्रा में सम्मिलित होकर ही दोहराया जाए अपितु हर हिंदू अपने घर पर बैठे हुए, अपने क्षेत्र में बैठे हुए, अपने गांव अपने कस्बे में बैठे हुए सभी को एकजुट करके सभी से संकल्प दिलवाए कि हम सभी हिंदू एक होंगे और जातिवाद का भेद मिटाकर एक साथ आगे बढ़ते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।
बाबा बागेश्वर धाम की शुरू की गई है यात्रा भले ही 10 दिनों की नजर आ रही हो लेकिन यह मात्र एक शुरुआत है एक बड़ी क्रांति की शुरूआत और इस क्रांति में हर हिंदू को अपनी आहुति सुनिश्चित करनी होगी, हर हिंदू को आपसी भेदभाव को मिटाकर हिंदुओं को एकजुट करने के लिए कार्य करना होगा।

