मोदी कुछ भी कर ले विपक्ष को विरोध करना ही है। पहले वोटर लिस्ट की सफाई का अभियान चालू था तब भी विपक्ष ने हंगामा किया और अब राशन कार्ड की सफाई का अभियान शुरू हुआ है जिसके बाद भी विपक्ष हो हल्ला मचा रहा है आखिर क्यों ऐसे कामों पर यह लोग हंगामा मचा रहे हैं जो वास्तव में होने चाहिए। गलत लोगों के नाम हटाना क्या अनुचित है? क्या अमीरों के नाम राशन कार्ड में होने चाहिए??
मोदी सरकार जो काम अब कर रही है वो काम पिछली सरकारों को करना चाहिए था लेकिन जिनका घर ही चोरी , भ्रष्टाचार, धोखेबाजी से चलता हो वो भला सही काम कैसे करेगा... हां अब उनकी गलत धंधों पर अंकुश लग रहा है तो हंगामा जरूर मचा रहे हैं

