कर्नाटक में किसान लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे है लेकिन कथित किसान हितैषी कांग्रेस सरकार को उनका प्रदर्शन दिखाई ही नहीं दे रहा और न ही उनके चमचों, बुद्धिजीवियों को किसानों की आवाज सुनाई दे रही... किसान ₹3.5 प्रति किलो मांग रहे है , कर्नाटक सरकार ₹2.70 प्रत किलो दे रही है !! हरियाणा :- ₹4.15 युपी :- ₹4, महाराष्ट्र :- ₹3.4। अंततः किसानों को अंधी कांग्रेस सरकार को दिखाने के लिए गन्नों से भरे ट्रक जलाने पड़े...
आखिर कहां मर गए वो लोग जो दिल्ली किसान आंदोलन पर किसानों के मसीहा बने फिर रहे थे? कहां है वो डकैत जो बड़ा किसान नेता बनता है? कहां है वो बुद्धिजीवी जो मोदी सरकार के नए बिलों के लेकर किसानों को उकसा रहे थे और मोदी जी के किसान हितैषी बिलों का विरोध कर रहे थे... कर्नाटक के इस वाक़िए से पूरे देश को समझ जाना चाहिए कि कौन किसान हितैषी है और कौन नहीं..

