हिमाचल प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दिया, मोदी जी ने सीमेंट पर 10% जीएसटी कम करके आम जनता को राहत देने का काम किया लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने यहां बिकने वाली सभी सीमेंट के प्रति बोरे पर 16 रुपए 10 जनपथ टैक्स लगाए जाने का आदेश दिया है। जो कांग्रेसी महंगाई पर छाती कूटते हैं उनको जैसे सांप सूंघ गया है
इस 10 जनपथ टैक्स पर कांग्रेसी दुम दबाकर कोने में बैठे हैं कोई कांग्रेसी इसके खिलाफ नहीं लिख रहा कांग्रेसीयो के अनुसार महंगाई दो तरह की होती है । एक अच्छी वाली महंगाई जो कांग्रेस सरकार करती है और एक बुरी वाली महंगाई जो बीजेपी सरकार करती है कोई कांग्रेसी महंगाई के बारे में बात करें तो यह वाला आदेश उसके मुंह पर मारना और हो सके तो बत्ती बनाकर उसके स्थान विशेष में डाल देना