राहुल गांधी ने जिस PPT को दिखाकर वोट चोरी का आरोप लगाया है वो PPT भारत में नहीं बल्कि उस म्यांमार में तैयार हुई थी, जिस म्यांमार में तख्तापलट हुआ था। जिस म्यांमार से भारत में रोहिंग्या घुसपैठ होती है, उस म्यांमार से राहुल गांधी की PPT तैयारी होती है, और उस PPT के आधार पर राहुल गांधी भारत की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने वाला अभियान चला देते हैं
आख़िर म्यांमार में वो कौन है जो राहुल गांधी की PPT बनाता है ? राहुल गांधी कभी थाईलैंड, कभी वियतनाम तो कभी मलेशिया जाते हैं और इसका पता तब चलता है, जब राहुल की ये विदेशी तस्वीरें कोई और वायरल कर देता है तो Rahul Gandhi के ये छिपे विदेशी दौरे क्या म्यांमार निर्मित PPT जैसी ऐसी योजना का हिस्सा हैं जो भारत को अस्थिर करें ?
याद करिए, किसान आंदोलन के समय भी विदेश से नैरेटिव चलाकर भारत को बदनाम करने का षड्यंत्र हुआ था। इसीलिए लश्कर मीडिया और ख़ान मार्केट गैंग कहता रहता है कि जो म्यांमार, श्रीलंका, बांग्लादेश और Nepal में हुआ, वैसी ही स्थिति भारत में बन रही है ?राहुल भारत की सरकार के LOP हैं या भारत विरोधी किसी टूलकिट के प्रमोटर हैं और इस बहाने सत्ता में आने का ख्वाब देख रहे हैं ?
https://x.com/IAbhay_Pratap/status/1965798935295082708?t=gSlr9j_oG92aMiKRw_GYIg&s=08

