खुलेआम चुनौती दे रहे हैं आतंक को, खुलेआम अपने खतरनाक मंसूबों को उजागर कर रहे है लेकिन न प्रशासन कुछ कर रहा है न ही मिलोर्ड को कुछ समझ आ रहा है । इस मानसिकता से समझ आ रहा है कि देश का भविष्य कितना खतरे में है। ये मानसिकता कभी भी देश में शांति नहीं रहने देगी
अगर नेपाल में लोग 15 दिनों में सरकार बदल सकते हैं तो हम 25 करोड़ मुसलमान यहां केवल 5-6 दिनों में ऐसा कर सकते हैं"अगर कोई नबी के नाम पर गुस्ताखी करने की हिम्मत करता है, तो हिंदुस्तान एक और कर्बला देखेगा"इनका क्या इलाज करना यह योगी जी अच्छे से जानते है‼️ बस योगी जी ही इनके सही डॉक्टर है...