🔰 डालर के बजाय रुपए में व्यापार बस देखते जाईये !! कैसे ??...बड़े चौधरी का ईलाज कर रहा है अपना भारत , पहले ही समझाया था ...अमेरिका के टप्पू को ...मोदी से लड़ना आसान नहीं होता। ये वीडियो देखकर हर राष्ट्रप्रेमी गौरांवित अनुभव करेगा क्योंकि यहां ऐसी जानकारी है जो हर भारतीय कर लिए अत्यंत ही सुखदाई है
समझ नहीं आता कि ऐसी अच्छी और सकारात्मक खबरें क्यों देशवासियों तक नहीं पहुंचाई जाती? खैर सच कब तक छुपाया का सकता है? समय के साथ सामने आ ही जाता है। भारत अब सही हाथों में है इसलिए केवल पाकिस्तान और चीन से ही नहीं अमेरिका से भी लड़नें में सक्षम है... हर जंग तलवार , बम बारूद से नहीं होती... कुछ दिमाग से भी होती है.. और वही नया भारत कर रहा है