दुर्भाग्य है इस देश का की जो लोग हमारे समाज को गलत दिशा में ले जा रहे हैं जो लोग हमारे युवाओं को गुटखा खाना सीख रहे हैं कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए प्रेरित कर रहे हैं रमी खेलने के लिए ललचा रहे हैं और जो जुआ खेलना सीख रहे हैं वह हमारे देश के युवाओं के हीरो बने हुए... आप सोचिए जो लोग इन बदन को इन पैसों के लिए आत्मा बेच देने वालों को फॉलो करते हैं उन्हें अपना हीरो मानते हैं उनका खुद का चरित्र कैसा होगा....!
हीरो वह होते हैं जो आपको सही राह पर चलना सिखाए, जो आपको इस दुनिया में जीना सिखाए, जो आपके जीवन को उसके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए मार्गदर्शन करें, जो आपके जीवन को सुरक्षित करें, जो आपके जीवन को बचाने के लिये अपना जीवन खपा दें... आप खुद निर्णय करें की आपके हीरो कौन हैँ..? सोच बदलो - केवल देश नहीं, दुनिया बदलेगी..