CAA हो या अब वक्फ अमेंडमेंट .. किस प्रकार से एक तबका एकजुट होकर विरोध कर रहा है ये सभी देख रहे है... भले ही कानून सदन में पास हो रहे हों लेकिन इस जेहादी मानसिकता की तैयारी के सामने सब फैल है। आज कानून बनाए जा रहे हैं लेकिन जब ये एक साथ होकर सत्ता को हथिया लेंगे तो कौनसा कानून कहां होगा समझिए.. देखिए साफ साफ शब्दों में एजेंडा बता दिया है
इसने तो अपना और अपनी विचारधारा का एजेंडा बिल्कुल साफ-साफ शब्दों में बता दिया है लेकिन फिर भी यदि सरकार , प्रशासन और राष्ट्रवादी हिंदू इस एजेंट को ना समझ पाए और इसे रोकने के लिए उचित तैयारी ना करें तो मूर्ख कहे जाने योग्य ही और यह मूर्खता इन्हें भविष्य में बहुत भारी पड़ने वाली है...