वक्फ अमेंडमेंट बिल पास हो गया साथ ही हिंदुओं के लिए बड़ी सीख दे गया, समझदार हिंदू समझ गया है कि कौन उनका है और कौन पराया है। हम यहां बाकियों की तो नहीं लेकिन स्वर्गीय श्री बालासाहेब के बेटे उद्धव को बात करेंगे जिन्होंने केवल कांग्रेस से हाथ हो नहीं मिलाया अपितु पूरी तरह कांग्रेस के रंग में रंगते नजर आ रहे हैं। भगवा से हरे होते नजर आ रहे हैं.. लेकिन क्या बालासाहेब के शिवसेनिक भी अपनी आत्मा की आवाज नहीं सुनेंगे?
क्या से क्या हो गए... कोई कितना गिर सकता है.. संजय निरुपम का उद्धव को लेकर दावा
April 05, 2025
0