आज से ठीक 7 साल पहले 22 अप्रैल 2018 को देश ही नहीं दुनिया के सबसे दिग्गज वकील हरीश साल्वे जी ने बताया था कि, वो मई 2014 में ही बता चुके हैं कि, 44 सीटों पर सिमट चुकी कांग्रेस कोर्ट के जरिए शासन करने की कोशिश करेगी, भले ही मोदी सरकार के पास बहुमत हो। वो सरकार को अस्थिर करने, उसे गिराने की कोशिश करेगी। 👇Click to watch video
देश के सबसे काबिल वकील ने 7 साल पहले जो कहा था वही सिलसिला लगातार चल रहा है, अब वो सिलसिला अपनी सारी नंगई नीचता और धूर्तता के साथ चरम पर पहुंच चुका है। हालत बहुत बदतर हो चुके हैं। देश को दांव पर लगाने तक पहुंच चुका है। कठोर इलाज की आवश्यकता आज अनिवार्य हो चुकी है।
🤔 बंगाल में क्या हो रहा है वो सब देख रहे हैं..500/- रूपये में अपना वोट बेचने वाले हिन्दू क्षेत्र/भाषा और जाति देखकर वोट देनेवाले हिंदू...हमारे 1 वोट से क्या फर्क पड़ जाएगा सोचकर घर से न निकलने वाले हिन्दू आज जबरदस्ती घर से बेघर किये जा रहे हैं..
मुर्शिदाबाद में बीजेपी का वोट मात्र 12% है...🤕याद रखें,भीड़ उग्र हो सकती है साहसी नहीं संवैधानिक तंत्र की विफलता के आधार पर राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है लेकिन उसके अपने कुछ मापदंड होते हैं यह भी याद रखिए, बंगाल में...पुलिस भी है सेना भी है,संविधान भी हैलेकिन फिर भी लुटाई, कुटाई और कटाई आगज़नी से तुम्हें कोई नहीं बचा पा रहा...
यह गलतफहमियां अपने दिमाग से निकाल दो कि पुलिस, सेना और संविधान तुम्हारी रक्षा करेगा...😠केवल आपकी एकता और साहस ही आपकी रक्षा करेगा... 🚩
# *एक_हैं_तो_Safe_हैं*🚩
# *बटेंगे_तो_कटेंगे* 🙄