![]() |
कानून की देवी की आंखों से हटाई हुई पट्टी क्या हमारे स्वतः संज्ञान लेने वाले माननीय ने लगा ली है? मणिपुर की घटनाओं पर दुखी होने वाले माननीय को बंगाल की हिंदुओं की वेदना नजर नहीं आ रही? देश भर के हिंदू यदि ये सब देखकर भी यदि जेहादी मानसिकता से सावधान नहीं होते हैं, स्वरक्षा हेतु उनके बहिष्कार कर उनके प्रतिकार को तैयारी नहीं करते हैं तो जो आज बंगाल में हिंदुओं के साथ हो रहा है वो सही ही है... और वो आगे देश के अन्य हिंदुओं के साथ भी होगा..