3 घर...80 पाकिस्तानी/बांग्लादेशी...जी हाँ छत्तीसगढ़ में सुरक्षा एजेंसिओं ने IB के इनपुट पे छापा मारा तो मात्र 3 घरों में 80 घुसपैठिये मिले..सभी के पास पश्चिम बंगाल का आधारकार्ड यहाँ तक कि वोटर ID कार्ड भी मिला..क्या पश्चिम बंगाल पूरे देश केलिए खतरा बन गया है?
स्थिति और बदतर होती जा रही है। जिहादियों घुसपैठियों के कारण बहुत ज्यादा डेमोग्राफिक चेंज हो गया है। देश भर में घुसपैठिए बस रहे हैं और इनका एजेंडा क्या है ये सब जानते हैं। सरकार ध्यान दे...यदि आप बंगाल को लोकतांत्रिक तरीके से सुधारने की नियत लेकर चल रहे हैं तो बहुत देर हो जाएगा और कभी सफल नहीं होंगे। इसे कश्मीर की तरह यूनियन टेरिटरी घोषित कर केंद्रीय नियंत्रण में लेकर ही बचाया या सुधारा जा सकता है।