दोस्तों यदि आप राष्ट्रप्रेमी हैं और वामपंथ, जेहादी, मिशनरी, नीले कबूतरों वाला कोई कीड़ा अपने दिमाग में नहीं है तो ये सुनकर आप अत्यंत प्रसन्न होंगे कि भारत वास्तव में पांचवीं नहीं अपितु चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था है और जिस तेजी से भारत की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है जल्दी ही तीसरे स्थान पर भी पहुंच सकती है। ये बात हवा हवाई नहीं अपितु अलोन मश्क की Grok Ai ने आंकड़े के हिसाब से ये घोषणा की है 👇
वैसे Grok को सेंसर्ड करने की बातें हो रही है और जरूरी भी है क्योंकि ये AI है और इसके दिमाग में कुछ भी भरा जा सकता है, और गलत जानकारी देश को आने वाली पीढ़ियों के लिए खतरनाक है लेकिन आंकड़ों के साथ यदि कोई बात बताई जा रही है तो वो वेरिफाई की जा सकती है। जो लोग सरकार के सेंसर करने वाले निर्णय का विरोध कर रहे हैं वो आशा है सरकार की सराहना भी करेंगे को भारत अब चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था है।

