खबर ये है कि ईद के मौके पर मुसलमानों के 2 फिरके आपस में भीड़ गए और एक दूसरे को पीटने लगे। अब कुछ लोग सोचेंगे कि ये आपस में क्यों लड़ने लगे तो भाई इन्हें बस बहाना तो चाहिए लड़ने का कोई ठोस कारण को जरूरत थोड़ी है... देखिए कैसे इन्होंने आपस में ईद मुबारक की 👇
शनिवार की शाम भिंडी बाजार में दाऊदी बोहरा मुसलमानों और सुन्नी मुसलमानों के बीच जुबानी जंग और मारपीट हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए मार्ग पुलिस स्टेशन के ड्यूटी ऑफिसर ने `मिड-डे` को बताया कि भिंडीबाजार के फुलगली में दाउदी बोहरा समाज की एक मस्जिद है और उसके बगल में सुन्नी मुसलमानों की अटारी मस्जिद है. ... देख लोग इनकी मस्जिदें भी अलग अलग है... ये सब केवल दिखाने के लिए एक हैं