सम्भल के शहर अनुज जी की सीधी बात नो बकवास पर कई सारे लोगों के स्थान विशेष में जबरदस्त जलन हुई थी, कुछ तो अनुज जी की शिकायत करने निकल पड़े थे लेकिन अब सनातनी शेर योगी आदित्यनाथ जी ने अनुज जी की बातों को दोहराकर उन सुलगे हुए स्थान विशेषों में पेट्रोल डीजल डाल दिया है...
साफ बात है कि जो त्योंहार वर्ष में 1 बार आ रहा है उसे मनाने में क्यों हिंदू पीछे रहे? क्यों उस जुम्मे के लिए इसमें कोई बढ़ा आए जो हर सप्ताह आता है। वैसे सोचने वाली बात ये है कि आखिर भाईचारे को बात करने वालों को हिंदुओं के होली के त्योंहार और उसके रंगों से समस्या क्या है और क्यों है? सेकुलर हिंदुओं को इन प्रश्नों का उत्तर जरूर खोजना चाहिए..