कैंसर एक ऐसा असाध्य महारोग है जिस परिवार में किसी को हो जाए तो वो व्यक्ति जीते जी ही मर जाता है…यदि वो सम्पन्न वर्ग से है धनवान है तो भले ही देश विदेश में बड़ी अस्पताल में जाकर इलाज करवा सकता है लेकिन यदि की गरीब असहाय व्यक्ति को हो जाए तो उसे ये मृत्यु ही के लेकर आता है….
ऐसे दीन-हीन गरीबों के इस पीड़ा दुख कष्ट को देखते हुए हमारे पूज्य सरकार ने एक संकल्प लिया कैंसर अस्पताल बनवाने का….हॉस्पिटल में तो मंदिर देखे जाते है,,लेकिन पहली बार हम मंदिर में हॉस्पिटल बनते देखेंगे…और इस अस्पताल की आधारशिला भूमि पूजन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से होगा…
धन्य हैं हमारे सरकार जो पर्चा द्वारा तो जहां तक हो सके कैंसर के मरीजों का इलाज करते ही थे अब दवा मशीनों द्वारा निशुल्क इलाज करवाएंगे…ज्ञान और विज्ञान का अनुपम दर्शन होगा अब बागेश्वर धाम सिद्ध क्षेत्र में जो लोग कहते थे कि अंधविश्वास चल रहा है वो आकर देखें कि 23 फरवरी 2025 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा ही भूमिपूजन हो रहा है जो ऐतिहासिक खबर है…तो आप सब भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनिए…
और देखिए अपना सब कुछ समर्पित करने वाले पूज्य बागेश्वर धाम सरकार पर उनके गुरुदेव और बागेश्वर बालाजी की कितनी कृपा है जो 28 वर्ष की आयु में एक छोटे से क्षेत्र में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को एक साथ आमंत्रित कर लिया।
*जय सियाराम जय बागेश्वर धाम🙏❣️*
*बागेश्वर धाम सरकार*